धरती के जन्नत में मानो सफेद आफत बरसी है. लगातार तीसरे दिन आज ऐसी बर्फबारी हुई है श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए हैं. सड़कों पर बर्फ, घरों की छतों पर बर्फ, यहां तक कि घर के अंदर भी बर्फ, गलियों में बर्फ. श्रीनगर का चप्पा-चप्पा माने बर्फ से ढंका हो. देखें