पहाड़ों में भारी बर्फबारी और मैदानों में हुए बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. आलम ये है कि रास्तों से लेकर घर-दुकान हर जगह बर्फ की चादर बिछ गई है. जिसकी वजह से अस्पताल और स्कूल तक जाना लोगों के लिए मुहाल हो गया है. भारी बर्फबारी के चलते आम लोगों का जनजीवन त्रस्त हो चुका है. जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. पूरा मंदिर परिसर बर्फ से ढक चुका है. श्रद्धालु जिस रास्ते से आते-जाते हैं उस रास्ते पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. बर्फ गिरने से सड़कों पर कई इंच नीचे तक बर्फ जम चुकी है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों को ठंड से जकड़ लिया है. देखें ये वीडियो.
It is snowing continuously in the holy cave shrine of Shri Mata Vaishno Devi temple of Jammu and Kashmir. A thick layer of snow has accumulated on the path through which the devotees visit to temple. Due to heavy snowfall, a layer of snow has covered the roads up to several inches below. Watch the video.