जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 22 मई से 24 मई तक जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होने वाली है और इससे पहले श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. श्रीनगर की मशहूर डल झील में सीआरपीएफ कमांडो में स्पेशल ड्रिल किया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. इसे देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
The G20 Tourism Working Group meeting is going to be held in Srinagar, the capital of Jammu and Kashmir, from May 22 to May 24 and before that security has been tightened in Srinagar. Watch this video to know more.