सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस के बस पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दो पुलिस वाले शहीद हो गए. और एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो आर्मी-पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकी बाइक से आए और पुलिस बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस वाले जब तक मौके को संभाल पाते तब तक बड़ी क्षति हो चुकी होती है. घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है. आतंकी घटने को लेकर आज तक ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद से खास बातचीत की है. देखें वीडियो.
Terror attack on a police vehicle in Srinagar near Zewan in Pantha Chowk area on Monday. 2 cops killed while 12 others injured, Kashmir Zone Police tweeted. The area has been cordoned off and a search operation has been started to nab bike-borne assailants. Along with PM Narendra Modi, other political leaders express grief over the attack. Aaj Tak speaks with J&K former DGP Shesh Paul Vaid over the attack. Watch the video to know more.