scorecardresearch
 
Advertisement

J&k: Dal Lake में जमने लगी बर्फ, Srinagar में पारा माइनस 6 तक पहुंचा

J&k: Dal Lake में जमने लगी बर्फ, Srinagar में पारा माइनस 6 तक पहुंचा

कश्मीर के लोगों को कडाके की ठंड से फ‍िलहाल कोई राहत म‍िलती नहीं द‍िखाई दे रही है. गुरुवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज क‍िया गया. बीती रात श्रीनगर में पारा माइनस 6 तक पहुंच गया. प‍िछले हफ्ते पहाडी इलाकों में बर्फबारी के चलते शीतलहर का प्रकोप है. वहीं, कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील ठंड के कारण जमना शुरू हो गई है. श्रीनगर का तापमान -6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी इस रिपोर्ट में.

Advertisement
Advertisement