एक वक्त था जब श्रीनगर के लाल चौक पर कोई भी खुद को सुरक्षित नहीं समझता था. लाल चौक पर तिरंगा फहराना भी मुश्किल था. आज जब श्रीनगर में जी-20 की बैठक हो रही है, तो लाल चौक में हालात एकदम सामान्य हैं. देखें श्वेता सिंह की ये रिपोर्ट.
G-20 meeting is being held in Srinagar, so the situation is quite normal in Lal Chowk. Exclusive Ground report of Shweta Singh.