श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की तो, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. आतंकवादियों की ओर से पुलिस के ऊपर अंधाधुंंध फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आतंकवादी कार लेकर फरार हो गया. जम्मू-कश्मीर की जांबाज पुलिस ने इस आतंकी हमले को नाकामयाब कर दिया. सूत्रों की मानें तो कार में 2 आतंकवादी के होने की खबर सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस ने फिल्हाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की तफ्तीश में जुट गई है.