scorecardresearch
 
Advertisement

'मुझे मारो गोली...', Srinagar आतंकी हमले में मारे गए शिक्षक की मां का रो-रोकर बुरा हाल

'मुझे मारो गोली...', Srinagar आतंकी हमले में मारे गए शिक्षक की मां का रो-रोकर बुरा हाल

आतंकियों ने एक बार फिर मासूमों को निशाना बनाया है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर दो टीचरों की गोली मार कर हत्या कर दी. आज श्रीनगर में मारे गए लोगों के घर गम है, दर्द है और आक्रोश हैं. ये पूछ रहे है कि आखिर आतंक से कब निजात मिलेगी. हमले में मारे गए प्रिंसिपल के घर पर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. प्रिंसिपल के घर में अब उनकी पत्नी हैं, एक छोटी बेटी और मां है जो अपने बेटे को खोने के गम में बदहवास हो गयी हैं और बार बार यही कह रही हैं 'मुझे गोली मारो, उसे क्यों मारी?' देखें ये रिपोर्ट.

Terrorists have once again targeted innocent people. In ​​Srinagar, terrorists killed two teachers. There is sorrow, pain, and anger in the homes of those killed in Srinagar. At the house of the principal who was killed in the attack, people are crying. His angry mother is repeatedly saying shoot me instead. Watch this report.

Advertisement
Advertisement