scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Target Killing: 'सभी को टारगेट किलिंग की निंदा करनी चाहिए', कश्मीर में हुई हत्याओं पर बोले LG मनोज सिन्हा

Kashmir Target Killing: 'सभी को टारगेट किलिंग की निंदा करनी चाहिए', कश्मीर में हुई हत्याओं पर बोले LG मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर में दहशत है, खौफ है क्योंकि कश्मीरी पंडित और गैर कश्मीरियों की जान पर आफत आई हुई है. घाटी में हताश और कायर आतंकी अब बेगुनाह लोगों की टारगेट किलिंग करके डर का माहौल पैदा कर रहे हैं लेकिन दूसरी परेशान करने वाली बात ये है कि टारगेट किलिंग को लेकर सियासत दान भी एक दूसरे के खिलाफ अपना टारगेट सेट करने में लगे हुए हैं. घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर LG मनोज सिन्हा का बड़ा बयान समने आया है. उन्होंने कहा है कि सभी को टारगेट किलिंग की निंदा करनी चाहिए, और हम सबको टारगेट किलिंग के खिलाफ आवाज उठानी होगी. देखें उनका ये बयान.

The panic and fear in Kashmir are still there. Everyone living there is terrified and wants to get rid of this. Meanwhile, politics is also going on. Recently LG Manoj Sinha during one program said that we should condemn the incident of Target Killing in Kashmir and should fight against this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement