scorecardresearch
 
Advertisement

Target Killing in Kashmir: आतंकी संगठनों के क्यों हैं अंग्रेजी नाम?

Target Killing in Kashmir: आतंकी संगठनों के क्यों हैं अंग्रेजी नाम?

कश्मीर में फिर से हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं. आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, खासकर उन्हें जो गैर-कश्मीरी और गैर-मुस्लिम हैं. कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने या मरने के लिए तैयार रहने की धमकी दी जा रही है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इन आतंकी संगठनों के नाम ज्यादातौर पर अंग्रेजी में ही क्यों होते हैं? आखिर इन संगठनों के अंग्रेजी नामें के पीछे क्या है इनकी मंशा. एक दौर था जब इन संगठनों के नाम अल बद्र, लश्कर-ए-तैयबा जैसे होते थे, लेकिन अब हालात एकदम उलट है. आतंकी संगठनों के अंग्रेजी नामों पर देखें ये वीडियो.

The situation in Kashmir has started deteriorating again. Terrorists are continuously targeting civilians. Kashmiri Pandits are being threatened to leave the valley or be ready to die. But the point to be noted is that why are the names of these terrorist organizations mostly in English? Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement