कश्मीर घाटी एक बार फिर अल्पसंख्यक के लहू से लाल हुई हैं. एक बार फिर दहशतगर्दों ने एक बेगुनाह को अपनी गोली का निशाना बनाया है. राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार आज बैंक के अंदर घुसकर आतंकियों ने गोली मार दी, जिसने घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं, बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के संगठन ने ली है. इसके प्रवक्ता वसीम मीर ने बयान जारी कर धमकी दी है कि कश्मीर की आबादी में फेरबदल की कोशिश का यही हश्र होगा.