जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया. ये घटना सुंदरबनी इलाके में हुई है. आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की. इस हमले की पुष्टि होते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी है.