पुंछ के दिगवार में आतंकी घुसपैठ की साजिश नाकाम हुई है. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक दूसरा आतंकी भी सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बना है, और उसके घायल होने की खबर है. फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
A terrorist was gunned down and another was shot at as the security forces on Monday thwarted an infiltration bid along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Poonch district.