दहशतगर्दी के लिए पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान का हरकत 313 प्लान सामने आया है. कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों की हत्या के बाद उसकी ये नई साजिश बेनकाब हुई है. जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एक के बाद एक कई अलर्ट जारी किए हैं. आतंक के एक्सपोर्टर पाकिस्तान की नई साज़िश का पर्दाफाश हुआ है. इस पूरे प्लान का खुलासा करने से पहले आपको बता दें कि ये हरकत 313 आखिर क्या बला है? और इन नए नाम के साथ पुराने आतंकियों को जोड़कर पाकिस्तान ने क्या खेल खेला है? पाकिस्तान नए-नए आतंकी संगठनों के बूते वही पुराना खेल खेल रहा है. मगर भारतीय खूफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की पूरी पोल-पट्टी खोलकर रख दी है. देखिए.
A high alert has been sounded in Kashmir following intelligence inputs that a new terrorist group, Harkat 313, has been tasked to launch attacks on government infrastructure, including hydel power plants of Uri-I and Uri-II. Pakistan is now activating its terror plan 'Harkat 313' in Kashmir after targeted killings of 11 non-locals so far. Watch.