scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, देखें क्या बोलीं पत्नी और बेटा

Jammu-Kashmir: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, देखें क्या बोलीं पत्नी और बेटा

कश्मीर में क्या फिर से आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के नेता हैं? निशाने पर फिर कश्मीरी पंडित हैं? त्राल में आतंकियों ने वहां के काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक 3 अज्ञात आतंकियों ने कल शाम हमला किया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्नी ने आजतक से बातचीत में कहा कि वो कुछ लोगों की आंखों में खटक रहे थे तो पूरा परिवार एनआईए से जांच पर अड़ा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A municipal councillor of Bhartiya Janta Party, Rakesh Pandita, was shot by militants in the Tral belt of South Kashmir’s Pulwama district on Wednesday evening. Pandit succumbed to injuries in the hospital. The leader was visiting his friend at Tral Payeen. In this video, watch an exclusive interaction with BJP leader's wife and son.

Advertisement
Advertisement