उबर ने श्रीनगर की डल झील पर शिकारा सेवा शुरू की है, जिससे पर्यटक अब उबर के ऐप से आसानी से शिकारा राइड बुक कर सकेंगे. यह सेवा उन पर्यटकों के लिए अत्यंत फायदेमंद होगी जो कश्मीर का दौरा कर रहे हैं और डल झील का आनंद लेना चाहते हैं. उबेर इस सेवा का कोई कमीशन नहीं लेगा, जिससे पर्यटकों को बजट में राहत मिलेगी और उन्हें बार्गेनिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.