जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है. जगह-जगह अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है. अतिरिक्त कंपनियां मुस्तैद की गई हैं. शार्प शूटर्स भी अलर्ट पर हैं. डल झील में CRPF जवानों की नॉनस्टॉप गश्त हो रही है. पेट्रोलिंग बाइक, शिकारा बाइक भी तैनात हैं. श्रीनगर में इतनी सुरक्षा व्यवस्था गृहमंत्री के दौरे को लेकर है. लेकिन भविष्य में आतंकियों पर नजर रखने के लिए हाईटेक उपकरणों की तैनाती भी की गई है. ड्रोन ग्रिड लगाए गए हैं, जो तीसरी आंख बनकर आसमान से श्रीनगर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. पहली बार ड्रोन कैमरों के जरिये सिक्योरिटी कवर को मजबूती देने की शुरुआत हुई है. देखें वीडियो.
Amit Shah is in Jammu and Kashmir for a 3-day visit. The Home Minister's 3-day visit to Jammu & Kashmir is his first since the abrogation of Article 370. and just a week after 11 civilians and 9 jawans were killed by terrorists in Kashmir. Srinagar has turned into a fortress. The city has been divided into drone grids which will be under aerial surveillance. NIA, CRPF, and BSF officials have already been camping in Srinagar for a week. Watch the video to know more.