लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने लगी. जम्मू-कश्मीर लगभग डेढ़ महीने तक लॉक रहा. लॉकडाउन में ये ढील शर्तों के साथ दी जा रही है. बंदिशों के हटने के बाद लाल चौक पर चहल-पहल देखी जा सकती है. जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर निर्भर है. कोरोना के चलते पर्यटन उद्योग भी बेहद प्रभावित हुआ है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.