जम्मू-कश्मीर में दो सिख समुदाय की लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण का मुद्दा श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक छाया हुआ है. आरोप है कि कश्मीर में दो सिख लड़कियों का गनप्वॉइंट पर अपहरण किया गया और फिर धर्म परिवर्तन करा के उनसे उम्र में काफी बड़े लोगों से निकाह करा दिया गया. दिल्ली में भी सिख समुदाय के लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. पहली घटना बडगाम जिले की है जबकि दूसरा मामला महजूर नगर का है. इस मुद्दे पर हंगामा होने लगा तो महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट किया. देखिए इस मामले पर पूरी रिपोर्ट.
Shiromani Akali Dal leader Manjinder S Sirsa led protests across Srinagar against the forceful conversion of Sikh girls in Jammu and Kashmir. Two girls belonging to the Sikh community were allegedly forcibly converted and married to elderly men of a different religion in Srinagar. Watch this report to know more about this issue.