देश के अलग-अलग हिस्सों की तरह कश्मीर भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. यहां वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तो शुरु हो चुका है लेकिन अब वैक्सीन की कमी हो गई है. श्रीनगर में पिछले तीन दिनों से किसी को भी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है. ऐसे में वो लोग खासतौर से परेशान हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही वैक्सीन की किल्लत दूर नहीं हुई और राज्य को वैक्सीन मुहैया नहीं कराई गई तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी ये रिपोर्ट.