scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishno Devi Incident: जगह-गेट नंबर 3, समय-रात के 2.45 बजे.. देखें वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़

Vaishno Devi Incident: जगह-गेट नंबर 3, समय-रात के 2.45 बजे.. देखें वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़

नए साल के पहले दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. देर रात यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लोग दो अलग-अलग ग्रुप एंट्री को लेकर आपस में उलझ गए, यही भगदड़ की वजह बनी. जानकारी के मुताबिक कुछ श्रद्धालु बीच लाइन में दोबारा घुसना चाहते थे, तभी ये बवाल हुआ. ये हादसा जगह-गेट नंबर 3 पर समय-रात के 2.45 बजे हुआ. दूसरी तरफ इस हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि नए साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, निकलने तक का कोई रास्ता नहीं था. किसी हड़बड़ी में इधर उधर भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. देखें ये वीडियो.

On the first day of the new year, 12 devotees were killed in a stampede at Maa Vaishno Devi temple. This horrifying incident took place late in the night. It is being told that people got confused over two different group entries, which became the reason for the stampede. This accident happened at the place-gate number 3 at 2.45 pm. Watch this video.

Advertisement
Advertisement