Jammu-Kashmir के Kupwara District के राजापोरा हंदवाड़ा के पास पड़ते Village में लोग Drinking Water Shortage से जूझ रहे थे. हालात इतने खराब थे कि लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर थे. या लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा था. लेकिन Village के एक युवक 'इशफाक अहमद' ने कुछ ऐसा किया कि Villagers को नई जिंदगी मिल गई. इशफाक के एर पहल से करीब 200 से ज्यादा परिवारों को फायदा मिला. गांव वालों का कहना है कि- जल शक्ति विभाग और बाकी सरकारी विभागों ने उनकी कोई मदद नहीं की. देखें वीडियो.