जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम से जबरदस्त बारिश और पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर का तापमान दिन में करीब छह डिग्री गिर गया है. गांदरपुर और शोपियां जिलों में हेल्स से फसलों को नुकसान पहुंचा है. गुरेज घाटी, राजधान पास और जोजिला पास पर बर्फबारी हो रही है.