scorecardresearch
 
Advertisement

Snowfall in Kashmir: पुंछ में 4 दिन से बर्फबारी, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त |Weather Updates

Snowfall in Kashmir: पुंछ में 4 दिन से बर्फबारी, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त |Weather Updates

कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है और सर्दियों में तो प्रदेश बर्फबारी के चलते पूरी तरीके से बर्फ से ढका नजर आता है. इस बीच पुंछ में हिमपात का दौर जारी है. 24 दिसंबर से ही यहां बर्फबारी चालू है, तब से आजतक ये दौर थमा नहीं. हालात ऐसे हैं कि लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पारा भी गिर रहा है. बर्फ ज्यादा गिरने की वजह से सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं, जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ता नजर आ रहा है. इस वजह से लोगों की आवाजाही पर भी संकट बढ़ गया है. देखें वीडियो.

The Mughal road connecting the twin districts of Poonch and Jammu closed due to heavy snowfall. Vehicular movement closed following snowfall in the region.

Advertisement
Advertisement