सरहद पर मौसम की मार तो है ही यहां पाकिस्तान का छद्म वार भी है. पाकिस्तान की नापाक हरकत इस मौसम में भी जारी है. लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी बताती है कि भारत का मस्तक क्यों गर्व से उंचा रहता है. देखें LoC से ये खास रिपोर्ट.