पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं. कश्मीर में सबसे ज्यादा बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने पूरी घाटी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बर्फबारी से पूरी कश्मीर घाटी में बर्फ की सफेद की चादर बिछ गई है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ है. लोग घरों में दुबके हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
Kashmir was cut off from rest of the country for the second consecutive day on Tuesday as the arterial Jammu-Srinagar national highway and Mughal road remained closed, while air traffic was suspended due to snowfall across the valley. Watch this ground report.