उत्तराखंड के औली में 2 से 3 फीट बर्फबारी के बाद एक बार फिर पर्यटकों से ये इलाका गुलजार हो चुका है. इस समय औली बर्फ की सफेद चादर से ढकी नजर आ रही है. वैष्णो देवी में लगातार बर्फबारी होने की वजह से श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए साल की वजह से वैष्णो देवी में दर्शन के लिए कई श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. इस बर्फबारी से आम जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा है. इस वीडियो में देखें कैसे वैष्णो देवी में बर्फबारी से लोगों को दिक्कतें हो रही है. देखें ये वीडियो.
Weather is changing in the hilly areas including Jammu and Kashmir. In Vaishno Devi, there is continuous snowfall. A number of devotees who have reached here on the occasion of the new year are facing troubles too. Watch the video to know more.