scorecardresearch
 
Advertisement

Snowfall Video: बर्फ से ढंका मां वैष्णो का दरबार, देखें जम्मू में हुई बर्फबारी का ये वीडियो

Snowfall Video: बर्फ से ढंका मां वैष्णो का दरबार, देखें जम्मू में हुई बर्फबारी का ये वीडियो

पहाड़ो पर बर्फबारी का मौसम आ गया है. उत्तराखंड सहित जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री में सफेद चादर से पूरा इलाका ढंक चुका है. बद्रीनाथ में अद्भुत नजारा देखा गया जहां मंदिर के आसपास बर्फ ही बर्फ से पूरा इलाका कवर हो गया. वहीं मां वैष्णो देवी का दरबार बर्फ की चादर से ढक गया है. बर्फबारी ने भवन सहित पूरे त्रिकुट पर्वत को सफेद चादर से ढक दिया है. लोग यहां भवन के आलोकिक दृश्य को दख कर आश्चर्यचकित हैं. वहीं कई श्रद्धालु तो बर्फ का मजा लेते नजर आए. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement