पाकिस्तान खुद दहशतगर्दी की फैक्ट्री चलाता है और खुद ही को आतंक का शिकार बताया है. सोचिए ऐसे पाकिस्तान को कश्मीर में अमन और शांति के लिए महबूबा मुफ्ती दावत देकर बुलाना चाहती हैं. तो क्या कश्मीर के दूसरे नेताओं के दिमाग में भी यही चल रहा है या फिर एजेंडा कुछ और है. आर्टिकल 370 की बहाली की वकालत करने वाला गुपकार गठबंधन सर्वदलीय बैठक में बातचीत की टेबल पर होगा. इस सर्वदलीय बैठक में सबसे बड़ा चेहरा फारूख अब्दुल्ला का होगा. सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने जा रहे नेताओं ने क्या एजेंडा तैयार किया है ये जानने के लिए देखिए वीडियो.
Political activities intensified in Jammu and Kashmir with political parties holding discussions over the past two days after the Centre invited leaders for a meeting with the PM on June 24. On Tuesday, the leaders of the Gupkar alliance met at Farooq Abdullah's house in Srinagar to discuss the Centre's invitation for an all-party meeting. What will be the agenda of the leader of Gupkar Alliance for the meeting, watch this report to know?