scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: PM Modi की सर्वदलीय बैठक को लेकर क्या बोले राजनीतिक दल, देखें

Jammu-Kashmir: PM Modi की सर्वदलीय बैठक को लेकर क्या बोले राजनीतिक दल, देखें

5 अगस्त 2019 का ऐतिहासिक दिन, जब मोदी सरकार ने एक झटके से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया. सियासी भूचाल लाने वाले इस फैसले के 683 दिन बाद अब जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक खामोशी तोड़ने के संकेत मिल रहे हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक जून महीने की 24 तारीख को बैठक हो सकती है. बैठक की खबर आने के बाद देखिए जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने क्या कहा.

On August 5, 2019, the Modi government announced the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir. The decision led to massive protests against the government from all corners of the country. As per the latest development, PM Modi is likely to chair an all-party meet with the leaders of Jammu and Kashmir next week. This will be the first political engagement by the Centre after the abrogation of Article 370. See how local political parties reacted to this development.

Advertisement
Advertisement