scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmiri Pandits Exodus: कौन है आतंकी 'बिट्टा कराटे', जो बना कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का सबसे बड़ा चेहरा?

Kashmiri Pandits Exodus: कौन है आतंकी 'बिट्टा कराटे', जो बना कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का सबसे बड़ा चेहरा?

बिट्टा कराटे अलगाववादी नेता है, कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या और आतंकवाद से संबंधित आरोपों में जेल में डाला गया था. उसे सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत भी गिरफ्तार किया गया था. बिट्टा पर 19 से अधिक उग्रवाद से संबंधित मामले थे. 2008 में अमरनाथ विवाद के दौरान भी उसे गिरफ्तार किया गया था. बिट्टा मार्शल आर्ट में ट्रेंड था, इसलिए उसके नाम के आखिर में लोग कराटे लगाने लगे. बिट्टा कराटे ने करीब 16 साल सलाखों के पीछे बिताए, आखिर में 23 अक्टूबर, 2006 को टाडा अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

Who is Farooq Ahmed Dar aka Bitta Karate, who came into the limelight from the recently released film 'The Kashmir Files'. Bitta Karate, a separatist leader, was jailed in Kashmir on charges related to the killing of innocent people and terrorism.

Advertisement
Advertisement