धारा 370 हटने के दो साल बाद घाटी फिर से अशांत हुई है. आतंकवाद ने फिर से सर उठाया है, बेगुनाहों के मौत के मातम से वादी फिर से दहल रही है. लेकिन बीते कुछ दिनों में जितनी भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, उनका पैटर्न चौंकाने वाला है. जिस तरह से हत्याए की जा रहीं है, वो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहीं हैं. आतंकी अब अल्पसंख्यकों चुन चुन कर अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत के दौरान रिटायर्ड जनरल जेजे सिंह ने बताया कि आखिर क्यों घाटी में नागरिकों की टारगेट किलिंग की जा रही है. आखिर आतंकी अल्पसंख्यकों को क्यों निशाना बना रहे हैं? देखिए.
Back to back target killings have sparked outrage in the already tense Kashmir Valley, with opposition leaders fiercely critical of the administration's apparent inability to stop the attacks and locals living in fear. Terrorists are targeting and killing civilians who belong to minorities in Jammu and Kashmir. During a conversation with Aaj Tak on this issue, Gen (R) JJ Singh explained the reason behind this.