scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में आतंकवाद-कट्टरता में बढ़ोतरी! Amit Shah का दौरा साबित होगा गमेचेंजर?

Kashmir में आतंकवाद-कट्टरता में बढ़ोतरी! Amit Shah का दौरा साबित होगा गमेचेंजर?

अमित शाह अगले 3 दिनों तक जम्मू कश्मीर में रहेंगे. इस दौरान वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री एक ऐसा काम भी करेंगे जिससे सीधा संदेश पाकिस्तान को जाएगा. 5 अगस्त 2019 के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू कश्मीर आ रहे हैं. 3 दिनों के इस दौरे में अमित शाह की यात्रा का मकसद राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा बताया जा रहा है. लेकिन मौजूदा हालात में उनकी यात्रा को काफी अहम बताया जा रहा है. केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में पिछले दिनों घाटी में हुई हिंसा की बड़ी घटनाओं को लेकर चिंतित है. उसके चलते घाटी में आतंकवादियों को लेकर इन तबकों में खौफ बढ़ गया है. ऐसे में अमित शाह इस यात्रा के जरिए अल्पसंख्यकों में भरोसा जगा सकते हैं. देखें वीडियो.

Two years after the landmark move in Parliament to abrogate Article 370, Union Home Minister Amit Shah heads to Jammu and Kashmir. Shah visits came at a time when terrorism and fanaticism are on rising in the valley, and immigrants are killed. Along with targetting minorities, security forces are also on their target. Several security personnel martyred in the last few days. In this video watch, will mission Kashmir of Shah be game-changer?

Advertisement
Advertisement