scorecardresearch
 
Advertisement

ठंड में जमने लगी कश्मीर घाटी, कई इलाकों में पारा माइनस से नीचे

ठंड में जमने लगी कश्मीर घाटी, कई इलाकों में पारा माइनस से नीचे

कश्मीर घाटी के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने जीवन को दुश्वार बना दिया है. यहां इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही कि पाइप में ही पानी जम जा रहा. पाइप लाइन जमने की वजह से गांव के लोगों को पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है. उनके लिए ये किसी मुसीबत से कम नहीं. कड़ाके की सर्दी से जगह-जगह पानी बर्फ बन गया है. पेड़ों से गिरती हुई ओस की बूंदे बर्फ बन चुकी हैं. देखें वीडियो.

Jammu-Kashmir state reeling under sub-zero temperatures. Intense winter begins in the state. In many areas, mercury dips to minus on Friday. Drinking water froze, weather across the state has remained dry and cold. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement