scorecardresearch
 
Advertisement

Yasin Malik News: यासीन मल‍िक के घर के बाहर हंगामा, समर्थकों ने की पत्थरबाजी

Yasin Malik News: यासीन मल‍िक के घर के बाहर हंगामा, समर्थकों ने की पत्थरबाजी

अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की एनआईए कोर्ट से सजा सुनाए जाने से ठीक पहले घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. यहां श्रीनगर के मैसूमा इलाके में यासीन मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इससे पहले पुलिस ने यासीन के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इस तरह के अंदेशे पर सुरक्षाबलों को पहले ही अलर्ट पर रखा गया था. देखें इलाके का वीडियो.

A Special National Investigation Agency (NIA) court on Wednesday will pronounce the quantum of punishment awarded to Kashmiri separatist leader Yasin Malik, who was convicted in a terror funding case a few days ago. Ahead of sentencing stone pelting held outside Malik's house.

Advertisement
Advertisement