scorecardresearch
 
Advertisement

Zojila Tunnel के इस धमाके से क्यों परेशान चीन-पाकिस्तान?

Zojila Tunnel के इस धमाके से क्यों परेशान चीन-पाकिस्तान?

पड़ोसियों की मंशा बुरी हो, तो हमारी तैयारी अच्छी होना ज़रूरी है. यही हिंदुस्तान का फ़लसफ़ा है. चाहे पाकिस्तान से लगती सीमा हो या चीन से लगती सरहद. भारत के रिश्ते अपने पड़ोसी मुल्क के साथ अच्छे नहीं चल रहे हैं. चीन के साथ आए दिन सीमा विवाद चलता रहता है. बीते 5 महीने से एलएसी पर तनाव जारी है. पाकिस्तान तो कभी अपने हरकत से बाज आता नहीं है. अटल टनल पूरा हुआ नहीं कि ज़ोजिला सुरंग का ऐलान हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती राज्यों में सामरिक रूप से अहम 44 पुल देश को समर्पित कर दिए. इस वीडियो में देखिए जम्‍मू और कश्‍मीर में जोजिला टनल बनने से क्यों परेशान है चीन-पाकिस्तान.

India is constructing a nightmare tunnel for China and Pakistan named Zojilla Tunnel, which will be 434-km-long that connects the Srinagar-Leh national highway to Ladakh throughout the year. The project will help check China, Pakistan's influence in Ladakh. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone on May 19. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement