झारखंड में 2010 में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर गुरुवार को सीबीआई की टीम ने दस विधायकों के आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी से विधायकों में हड़कंप मचा हुआ है.
झारखंड में विधायकों पर बुरे वक्त की दस्तक
सीबीआई की 40 टीम ने आज हजारीबाग, चतरा, रांची समेत 23 ठिकानों पर छापेमारी की है. जिनमें राजद के संजय यादव, अन्नपूर्णा देवी, सुरेश पासवान, जनार्धन पासवान, कांग्रेसी विधायक सौरभ नारायण, सरफराज अहमद, अनंत देव सिंह और जेएमएम के विष्णु भैया शामिल हैं.
राज्यसभा चुनाव मामले में पहले भी हो चुकी है CBI की छापेमारी
गुरुवार सुबह सीबीआई ने विधायकों के आवास पर धावा बोला. सुबह से चल रहे इस रेड में सीबीआई ने इनके घर से कई दस्तावेज जब्त किये हैं. गौरतलब है की 2010 राज्यसभा चुनाव के दौरान कैश फॉर वोट मामले में इन विधायकों का नाम सामने आया था.