झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.
गढ़वा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे गढ़वा पुलिस थाना क्षेत्र की अमराज घाटी में एक तीव्र मोड़ पर बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई.
मृतकों में बस का चालक और एक खलासी भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस भेज दिया गया है जबकि अन्य को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बिहार के सासाराम जा रही थी. बस में कम से कम आधे यात्रियों को दुर्घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गढ़वा में उतरना था.
इनपुट- भाषा