झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए. यह घटना हिरहंज थाना क्षेत्र के चिरु मगरांधा गांव के पास हुई, जब बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के बाद घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आईं.
हिरहंज थाने के प्रभारी कृष्ण पाल ने कहा, 'पिकअप वैन ने विपरीत दिशा से आकर ऑटो को टक्कर मारी.'
घायलों को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ााइक और सुरेंद्र कुमार ने इलाज किया. पुलिस के अनुसार, घायलों में से 10 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स (RIMS) रेफर किया गया है. इनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने पिकअप वैन और चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल बना दिया है.