झारखंड के लोहरदगा जिले के नागिया गांव में 14 वर्षीय एक किशोरी ने आठवीं क्लास के चार छात्रों पर 16 से 18 अप्रैल के बीच बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता छठी क्लास की छात्रा है. उसने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लड़कों ने फोन करके उसे एक मकान पर बुलाया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया और उससे बलात्कार किया.
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है.