झारखंड के गोड्डा जिले में 10-15 लोगों की भीड़ ने एक 16 साल के लड़के को पीट-पीटकर मार डाला. घटना डेबडांड़ थाना क्षेत्र के पिंडराहाट की है जहां अभिषेक लिट्टी गांव में आलू के खेत की रखवाली कर रहा था.
5 जनवरी की शाम 10-15 लोग (आदिवासी) आए और उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगा. युवक के पैसे नहीं देने पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद उन्होंने अभिषेक की पिटाई कर दी. घायल अभिषेक को बेहतर इलाज के लिए पहले देवघर फिर कोलकाता के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के क्रम में अभिषेक ने कोलकाता के मेडिका अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके शव को लेकर ग्रामीणों ने गोड्डा-दुमका हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इस घटना को मॉब लिंचिंग करार दिया.
हालांकि गोड्डा के एसडीपीओ ने इसे मॉब लिंचिंग मानने से इनकार किया है. मृतक अभिषेक अपनी दो छोटी बहनों का एकमात्र सहारा था क्योंकि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी.
शव रखकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद गोड्डा के एसडीपीओ ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया.
महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने माना की भीड़ द्वारा पिटाई की गई है लेकिन उन्होंने कहा यह मॉब लिंचिंग नहीं है.
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद किया है जबकि 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दो नामजद आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. (इनपुट - संतोष भगत)