पटना सीरयल ब्लास्ट के आरोपी हैदर और मुज्जाबिल की निशानदेही पर NIA ने रांची के सिठियो बस्ती से 18 टाइम बम बरामद किए हैं. इस दौरान रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है.
इस मामले में NIA ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि एक हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक बम में हाई एक्सप्लोसिव IED का इस्तेमाल किया गया है और इसकी मारक क्षमता 100 मीटर के आस-पास थी. इन बमों में भी लोटस कंपनी के टाइमर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका पटना और गया ब्लास्ट में भी इस्तेमाल किया गया था. बहरहाल, NIA ने सभी टाइम बमों को डिफ्यूज कर दिया है.
गौरतलब है कि पिछले साल 27 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी की पटना रैली में विस्फोट के आठ दिनों बाद ही एनआईए ने रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में छापेमारी कर नौ बम बरामद किए थे. पटना सीरियल ब्लास्ट में रांची से आधा दर्जन आतंकियों की गिरफ्तारी हो पहले ही हो चुकी है.