झारखंड की राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर चान्हो थाना क्षेत्र के चामा गांव में दो लोगों के कत्ल से सनसनी मच गई. एक आश्रम में अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात की है, जब आश्रम में मौजूद राजेंद्र यादव और महेश पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खलारी के डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला लूटपाट से जुड़ा हुआ लग रहा है. उन्होंने कहा, 'हमलावरों का मकसद चोरी करना था और इसी दौरान उन्होंने दोनों लोगों को गोली मार दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.'
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों के अनुसार, आश्रम में आमतौर पर शांति बनी रहती थी, लेकिन इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या अपराधियों की मंशा सिर्फ चोरी की थी या फिर कोई अन्य रंजिश भी इस वारदात के पीछे हो सकती है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.