scorecardresearch
 

झारखंड़: पलामू में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 24 घायल

झारखंड के पलामू जिले में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां छत्तीसगढ़ से बिहार आ रही एक बस के अचानक पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए. इनमें छह की हालत गंभीर है. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

Advertisement
X
झारखंड़: पलामू में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 24 घायल (ai image)
झारखंड़: पलामू में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 24 घायल (ai image)

छत्तीसगढ़ से बिहार आ रही एक बस सोमवार तड़के बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. झारखंड के पलामू जिले में पहुंचने पर बस के अचानक पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए. इनमें छह की हालत गंभीर है. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव के पास हुआ.दरअसल, बस आधी रात अचानक ही सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी. बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के आरा जा रही थी.

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि बाकी लोगों का इलाज हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. स्लीपर कोच बस लगभग 60 यात्रियों को ले जा रही थी. कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से भागने में सफल रहा.

बता दें कि आज सोमवार को ही झारखंड के हजारीबाग जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चठी घाटी में हुई, जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement