झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने की थी, जिसके आधार पर 19 फरवरी को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने झारखंड के विभिन्न जिलों रामगढ़, रांची और बोकारो के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी जांच शुरू की.
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान धनंजय कुमार प्रजापति (35), संजय कुमार (ईएसएएफ बैंक रांची का असिस्टेंट मैनेजर)अमृता शर्मा (यस बैंक बोकारो का कर्मचारी) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों और बैंकिंग सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर यह धोखाधड़ी की.
SIT ने 93 लाख रुपये किए फ्रीज
एसपी ने बताया कि SIT टीम ने विभिन्न बैंकों से संपर्क कर 1.58 करोड़ रुपये में से 93 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं. हालांकि, अभी भी पूरे पैसे की बरामदगी के लिए जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित बैंक धोखाधड़ी का मामला है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. आने वाले दिनों में इस संबंध में और भी खुलासे किए जा सकते हैं.