scorecardresearch
 

झारखंड: यूनिवर्सिटी के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले डेढ़ करोड़ रुपये, दो बैंककर्मी समेत तीन गिरफ्तार

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के बैंक खाते से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गलत तरीके से करीब डेढ़ करोड़ रुपये खाते से निकाल लिए गए जिसके बाद पुलिस ने इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो बैंककर्मी भी शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

Advertisement
X
Delhi Police Cyber Cell dismantled a fraud network, arrested five people. (Representative Image)
Delhi Police Cyber Cell dismantled a fraud network, arrested five people. (Representative Image)

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने की थी, जिसके आधार पर 19 फरवरी को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने झारखंड के विभिन्न जिलों रामगढ़, रांची और बोकारो के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी जांच शुरू की.

तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान धनंजय कुमार प्रजापति (35), संजय कुमार  (ईएसएएफ बैंक रांची का असिस्टेंट मैनेजर)अमृता शर्मा  (यस बैंक बोकारो का कर्मचारी) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों और बैंकिंग सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर यह धोखाधड़ी की.

Advertisement

SIT ने 93 लाख रुपये किए फ्रीज

एसपी ने बताया कि SIT टीम ने विभिन्न बैंकों से संपर्क कर 1.58 करोड़ रुपये में से 93 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं. हालांकि, अभी भी पूरे पैसे की बरामदगी के लिए जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित बैंक धोखाधड़ी का मामला है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. आने वाले दिनों में इस संबंध में और भी खुलासे किए जा सकते हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement