scorecardresearch
 

झारखंड: पुरानी रंजिश में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली दोपहिया वाहन बरामद किया है. ये सभी वस्तुएं हत्या में इस्तेमाल की गई थीं.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार, 30 साल के ऑटो चालक की गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस टीम ने दो आरोपियों को डोबो पुल के पास से गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी को एक मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली दोपहिया वाहन बरामद किया है. ये सभी वस्तुएं हत्या में इस्तेमाल की गई थीं.

एसएसपी कौशल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक ऑटो चालक एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसकी किसी के साथ कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी. हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी. घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement