नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के पड़ोस में सारंडा जंगल में एक नक्सली ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिए जाते समय पुलिस ने शुक्रवार को छह नाबालिग लड़कियों सहित लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी सोनुआ थाना के तहत सोनुआ प्रखंड मुख्य मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर पनसुआ बांध के करीब की गई. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और छह लड़कियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया.