झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गितिलिपी गांव में हुई जहां बच्चों के घर के पास स्थित एक सूखे घास के ढेर (पुआल) में अचानक आग लग गई.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब चारों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वहां रखे गए पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है. उन्होंने कहा, 'अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है.'
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक बच्चों के परिजन और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरे दुख में हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.