scorecardresearch
 

त्योहार मना रहे थे लोग, अचानक आई कार ने रौंदा, एक बच्चे समेत 4 की मौत

झारखंड के रामगढ़ में एक बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंद कर उनकी जान ले ली. कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार तड़के भुभाई गांव में गोला-रजरप्पा रोड पर हुई जब लोगों का एक ग्रुप सोहराई त्योहार मना रहा था. तभी एक चार पहिया वाहन ने अचानक आकर चार लोगों को  कुचल दिया.  बता दें कि सोहराई संथाल जनजाति का प्रमुख त्योहार है. यह त्योहार, फसल कटने के बाद मनाया जाता है. इसे पशु उत्सव भी कहा जाता है. 
 
गोला पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने पीटीआई को बताया,'जब लोग त्योहार मना रहे थे, तभी चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. यहां दो महिलाओं, एक बच्चे और एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी.

अधिकारी ने बताया कि चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि ड्रंक ,  रैश या आउट ऑफ कंट्रोल ड्राइविंग के चलते अक्सर कई बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसे ही कारणों से कई बार फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों की भी जान चली जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement