scorecardresearch
 

झारखंड में चुने गए 89 फीसदी विधायक करोड़पति, कांग्रेस के रामेश्वर उरांव सबसे ज्यादा अमीर

झारखंड में इस बार चुने गए 89 फीसदी नए विधायक करोड़पति हैं जबकि लोहरदगा से कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव 42.20 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 71 विधायक करोड़पति हैं जो 2019 के मुकाबले 20% ज्यादा है. 2019 में 56 और 2014 में 41 करोड़पति विधायक चुने गए थे.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ
हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस बार झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चुने गए 81 विधायकों में से 89 फीसदी करोड़पति हैं. 

Advertisement

कांग्रेस विधायक सबसे ज्यादा अमीर

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के लोहरदगा से विधायक रामेश्वर उरांव 42.20 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 80 विधायकों के हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि 71 विधायक करोड़पति हैं जो 2019 के मुकाबले 20% ज्यादा है. 2019 में 56 और 2014 में 41 करोड़पति विधायक चुने गए थे.

किस पार्टी को कितनी सीटें

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 28, भाजपा के 20, कांग्रेस के 14, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चार, CPI(ML) के दो और LJP (रामविलास), जेडीयू और AJSU के एक-एक विधायक करोड़पति हैं. JMM ने 34, कांग्रेस ने 16 और RJD ने चार सीटें इस चुनाव में जीतीं है जबकि बीजेपी ने 21 सीटें हासिल कीं हैं.

Advertisement

औसत संपत्ति प्रति विधायक 6.90 करोड़ रुपये है, जो 2019 में 3.87 करोड़ थी. भाजपा के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता 32.15 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और RJD के संजय प्रसाद यादव 29.59 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, सबसे कम संपत्ति JLKM के जयराम कुमार महतो के पास है, जिनकी कुल संपत्ति 2.55 लाख रुपये है.

कहां तक पढ़े हैं झारखंड के नए विधायक

शैक्षणिक योग्यता के मामले में चुने गए 28 विधायक 8वीं से 12वीं पास हैं, जबकि 50 स्नातक या उससे अधिक शिक्षित हैं. 12 महिलाएं विधायक बनी हैं, जो 2019 के मुकाबले दो ज्यादा हैं. 42 विधायकों ने पिछले पांच वर्षों में औसतन 2.71 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ाई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement